13 /10/2021, GIC DHADDI GHANDIYAL, BADIYARGARH (T. G.)
बड़े हर्ष का विषय है कि आज हमारे विद्यालय रा.इ.कॉ.धद्दी घण्डियाल बडियारगढ़ (टिहरी गढ़वाल ) में "ATAL TINKERING LAB (ATL) " का शुभारम्भ मुख्य अतिथि माननीय खंड शिक्षा अधिकारी, कीर्तिनगर डॉ. सुरेन्द्र सिंह नेगी जी के कर - कमलों से हुआ। इस अवसर पर रा.इ.कॉ. गौनीखाल के प्रधानाचार्य श्री अनिल ममगाईं जी, पी. टी.ए. अध्यक्ष श्री रणजीत सिंह नेगी जी, दो प्रशिक्षकों एवं अन्य अथितियों सहित समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा। "ATAL TINKERING LAB (ATL) "की processing से लेकर अब तक पूरे दो वर्ष पश्चात आज यह सुअवसर आया।
विद्यालय में विद्यार्थियों एवं सभी शिक्षिकों में"Atal Tinkering Lab (ATL) "को लेकर बहुत उत्साह बना हुआ है। यह Lab सभी शिक्षकों, Class 6th से 12th तक के सभी विद्यार्थियों के लिए एवं साथ ही आस -पास के उन व्यक्तियों के लिए भी है जिनके पास विज्ञान को लेकर नए ideas हों, और उनको इस lab में मूर्त रूप दिया जा सके। यह प्रयोगशाला निश्चित रूप से आम लोगों एवं छात्र छात्राओं के बीच वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने में मददगार साबित होगी।
कार्यक्रम का संचालन भौतिक प्रवक्ता डॉ. दीपक जोशी जी ने किया। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य आदरणीय श्री मोहन प्रसाद डिमरी जी ने सभी अतिथियों एवं प्रशिक्षकों का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया।
Note -
Waw...3D PRINTER, BASIC ELECTRONIC COMPONENTS, ROBOTICS & IOT, ALL MECHANICAL DEVICES, LAP TOPS, MINI COMPUTERS, TELESCOPE, LIGHT SIGNAL PROGRAMMING, DRONE CAMERAS,EXTRA -EXTRA..
"Atal Tinkering Lab (ATL) "is a central government of India initiative to create an environment of scientific temperament, innovation, creativity amongst Indian students. It is a step towards a new India that will embrace and encourage novel and innovative ideas and inventions.
(Photos #श्री दीवान सिंह मेवाड़ जी प्रवक्ता , राजनीति विज्ञान )