डायट टिहरी में मण्डल स्तरीय 'संगीत /कला -अध्यापक प्रतिभा सम्मान समारोह ' का आयोजन :संदीप रावत
नई टिहरी : दिनाँक 23दिसंबर 2021,डायट टिहरी में मण्डल स्तरीय 'संगीत /कला -अध्यापक प्रतिभा सम्मान समारोह ' का आयोजन किया गया। इसमें गढ़वाल मण्डल स्तर के 120 शिक्षिकों द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। डायट टिहरी द्वारा मण्डल स्तर पर आयोजित इस कार्यक्रम में लोकगीत, सुगम संगीत, शास्त्रीय संगीत, लोक वादन के अंतर्गत मोछंग वादन, बांसुरी वादन आदि की सम्मानित शिक्षक साथियों द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी गई।यह कार्यक्रम डायट टिहरी के सभागार में आयोजित हुआ।
इस वर्ष SCERT द्वारा आयोजित 'अध्यापक संगीत प्रतियोगिता 'में 'सुगम संगीत विधा 'के अंतर्गत 'ब्लॉक स्तर ' एवं 'जनपद स्तर' पर आप सभी की की शुभकामनाओं से मुझे प्रथम स्थान प्राप्त हुआ एवं मण्डल स्तर पर प्रतिभाग किया । इस हेतु सभी सम्मानित गुरुजनों ,डाइट- टिहरी, समस्त शिक्षक साथियों का हृदय से आभार।
डायट टिहरी द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम मुख्य अतिथि टिहरी के सुप्रसिद्ध लेखक, विचारक एवं स्वतंत्र पत्रकार आदरणीय श्री महिपाल सिंह नेगी, डायट टिहरी प्राचार्य आदरणीय श्री चेतन प्रसाद नौटियाल जी, डॉ. वीर सिंह रावत जी, डॉ. सीमा शर्मा जी,डॉ. अंजना संजवाण जी एवं विभिन्न जनपदों से आए सम्मानित प्रतिभागी शिक्षकों की गरिमामयी उपस्थित में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत गढ़वाली सरस्वती वंदना 'तेरु ही शुभाशीष च रे जो कुछ भी पायि मिन ' से हुई, जिसकी प्रस्तुति संगीत शिक्षिका श्रीमती ज्योति सुमन जी एवं डायट टिहरी की प्रवक्ता डॉ. सीमा शर्मा जी द्वारा दी गई। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अंजना सजवाण जी ने किया।
हमारे लिए एक ख़ुशी की बात और है कि कीर्तिनगर ब्लॉक की शिक्षिका एवं 'आखर चैरिटेबल ट्रस्ट' की सहसचिव श्रीमती बविता थपलियाल मैठाणी जी ने इस प्रतियोगिता में लोकगायन विधा में मण्डल स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
संदीप रावत(प्रवक्ता रसायन )
रा.इ.कॉ.धद्दी घंडियाल
(टिहरी गढ़वाल )
Bahut sunder Sir.
ReplyDeleteधन्यवाद 🙏
Deleteबहुत सुंदर आयोजन
ReplyDeleteधन्यवाद 🙏
Deleteबहुत बहुत शुभकामनाएं रावत जी।।जुगराज रयां लोक कला की वा कलम
ReplyDeleteधन्यवाद 🙏
Deleteभौत भौत बधै अर शुभकामनाएं रावत जी। जुगराज रयां वा लोक कलम अर कंठ।
ReplyDelete