बडियारगढ़ (टिहरी गढ़वाल ): 'आखर चैरिटेबल ट्रस्ट' द्वारा जरूरतमंद छात्र -छात्राओं को स्वेटर वितरित '
30 दिसंबर 2021 को रा.इ.का.धद्दी घंडियाल बडियारगढ़ में इस विद्यालय के 10 निर्धन बच्चों को 'आखर चैरिटेबल ट्रस्ट 'की ओर से स्वेटर वितरित किए गए। इस प्रायोजन हेतु विद्यालय के निर्धन छात्र - छात्राओं के चयन एवं कार्यक्रम में ट्रस्टी एवं विद्यालय के प्रवक्ता श्री दीवान सिंह मेवाड़ जी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
ज्ञातव्य है कि - कुछ दिनों पूर्व डॉ. गोविन्द चातक जयंती के अवसर पर 'आखर ' के सदस्य एवं शिक्षक डॉ. अशोक कुमार बडोनी जी द्वारा निर्धन छात्रों हेतु अपने बेटे रुद्रांश की स्मृति में आखर ट्रस्ट को दस स्वेटर प्रदान की गई थीं ।
यह वितरण कार्यक्रम रा.इ.का.धद्दी घंडियाल बडियारगढ़ के सम्मानित प्रधानाचार्य श्री मोहन प्रसाद डिमरी जी,समस्त शिक्षक -शिक्षिकाओं,विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मोहन प्रसाद डिमरी जी ने इस हेतु 'आखर चैरिटेबल ट्रस्ट ' का आभार व्यक्त किया।
आगे भी 'आखर ट्रस्ट ' जरूरतमंद एवं होनहार विद्यार्थियों हेतु इस तरह के प्रयास करता रहेगा।
फोटो:सम्मानित ट्रस्टी एवं प्रवक्ता श्री दीवान सिंह मेवाड़ जी।
संदीप रावत
आखर चैरिटेबल ट्रस्ट
संप्रति -प्रवक्ता
रा.इ.का.धद्दी घंडियाल, बडियारगढ़।
No comments:
Post a Comment