बडियारगढ़ (टिहरी गढ़वाल )...
' मतदाता जागरुकता गोष्ठी(बड़ियार)/महिला चौपाल'
स्वीप कार्यक्रम /'मतदाता जागरूकता 'अभियान के अंतर्गत कल दिनाँक 17/12/2021 को बडियार में रा.इ.का.धद्दी घंडियाल द्वारा महिला चौपाल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम से पहले रा.इ.का.धद्दी घंडियाल के बच्चों एवं शिक्षक -शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों द्वारा विद्यालय से लेकर बडियार तक मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।
विद्यालय द्वारा आयोजित इस महिला चौपाल में माननीय उपजिलाधिकारी (कीर्तिनगर )महोदया एवं माननीय तहसीलदार महोदय श्री सुनीलराज जी द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। इस कार्यक्रम में क्षेत्र पंचायत सदस्य बडियार, प्रधान जी बडियार सहित समस्त अध्यापकगण, कर्मचारी एवं इस क्षेत्र की मातृशक्ति उपस्थित थी। इस कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने मतदाता जागरूकता गीत की सुन्दर प्रस्तुति दी।
संदीप रावत
प्रवक्ता (रसायन विज्ञान )
No comments:
Post a Comment