पौड़ी, दिनांक 23 मार्च 2021--
''मण्डलीय कला एवं संगीत शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन ''
(एक बेहतरीन कार्यक्रम एवं माध्यमिक शिक्षा के अपर निदेशक महोदय जी की एक सार्थक नई पहल )
गढ़वाल मण्डल के अपर निदेशक (माध्यमिक शिक्षा ) महोदय श्रद्धेय श्री महावीर सिंह विष्ट जी द्वारा मण्डल मुख्यालय पौड़ी के प्रेक्षागृह (ऑडिटोरियम ) में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह मे गढ़वाल मण्डल के शिक्षकों हेतु आयोजित की गई कला एवं संगीत की मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय आने वाले विजेताओं के साथ मण्डल स्तर के लिए चयनित सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
SCERT द्वारा शिक्षकों के लिए लोक चित्र कला, चित्र संयोजन, पोस्टर चित्रांकन ( बालिका शिक्षा ) , शास्त्रीय संगीत -गायन , अर्ध शास्त्रीय संगीत - गायन, सुगम संगीत- गायन, लोक संगीत- गायन, शास्त्रीय संगीत वादन, सुगम संगीत वादन, लोक संगीत वादन, शास्त्रीय नृत्य, सेमी क्लासिकल नृत्य और लोकनृत्य की प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें बड़ी संख्या में शिक्षकों ने प्रतिभाग किया गया था ।
पौड़ी प्रेक्षागृह (ऑडिटोरियम ) में इस सम्मान समारोह से पूर्व शिक्षा संकुल में बनायी गयी सांस्कृतिक गैलरी का लोकार्पण गढ़ गौरव श्रद्धेय श्री नरेन्द्र सिंह नेगी जी द्वारा आज ही किया गया।
मुख्य अतिथि श्रद्धेय श्री नरेंद्र सिंह नेगी जी, विशिष्ट अथिति के रूप में उपस्थित लोक गायक आदरणीय श्री अनिल बिष्ट जी, गढ़वाली मासिक पत्रिका 'धाद ' के यशस्वी सम्पादक व प्रसिद्ध मंच संचालक आदरणीय श्री गणेश खुगशाल 'गणी ' जी के संबोधन लोक संस्कृति,लोक कला,लोक परम्परा एवं लोक सभ्यता को प्रोत्साहित और प्रभावित करने वाले थे। विशिष्ट अथिति के रूप में आदरणीय श्रीमती उषा नेगी जी की गरिमामयी उपस्थिति भी थी।
अपर निदेशक (माध्यमिक शिक्षा ) महोदय श्रद्धेय श्री महावीर सिंह विष्ट जी ने इस अवसर पर कहा कि - "अपनी ओर से हमारा ये विचार व प्रयास था कि कला - संगीत के प्रतिभागियों का सम्मान गढ़ गौरव नेगी जी के हाथों से हो। "
श्रद्धेय श्री नरेन्द्र सिंह नेगी जी ने इस अवसर पर कहा कि - "विद्यालयों मे शास्त्रीय संगीत के साथ -साथ लोक गीत - संगीत की शिक्षा भी दी जानी आवश्यक है। इससे लोक की समझ भी बढ़ेगी और बच्चों को पढ़ाई के साथ -साथ अपने लोक की जानकारी भी प्राप्त होगी । साथ ही जो शिक्षक विद्यालयाे मे शिक्षण कार्य के साथ -साथ इस तरह के कार्य कर रहे हैं, उनके द्वारा बच्चों को भी सिखाया जाना एवं प्रोत्साहित करना आवश्यक है। "
विशिष्ट अतिथि एवं संगीत के विभिन्न वाद्य यंत्राे को बजाने में पारंगत व अद्भुत कलावंत श्रद्धेय पंडित श्री मोहन सिंह रावत जी ने शास्त्रीय गायन -शास्त्रीय वादन सम्बन्धी प्रेरक एवं अद्भुत वक्तव्य दिया।
विशिष्ट अथिति के रूप में उपस्थित लोक गायक, गढ़वाली फिल्म निर्देशक श्री अनिल बिष्ट जी ने कहा कि - "लोक नृत्य की प्रस्तुति के समय उचित कॉस्ट्यूम (पहनावा) का ध्यान रखना होगा। जिस स्थान के लोक नृत्य की प्रस्तुति दी जा रही है वहां का ही कॉस्ट्यूम होना चाहिए। "
कार्यक्रम का बेहतरीन संचालन रचनात्मक यशस्वी शिक्षक साथी श्री वीरेंद्र खखरियाल जी ने किया। GGIC PAURI व BHAGATRAM MORDERN SCHOOL PAURI के बच्चों ने लोक गीतों पर बहुत सुन्दर नृत्य प्रस्तुत किया।
समारोह मे उन शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने इस समरोह को आयोजित करने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस सम्मान समारोह में CEO बेसिक- माध्यमिक, राजकीय शिक्षक संघ के मण्डलीय अध्यक्ष श्री रवीन्द्र राणा जी, मण्डलीय महामंत्री डॉ.हेमंत पैन्यूली जी, पूर्व मण्डलीय महासचिव श्री शिव सिंह नेगी जी, शिक्षक संघ के अन्य पदाधिकारियों सहित बहुत बड़ी संख्या में शिक्षक -शिक्षिकाएं उपस्थित थीं।
वास्तव मे इस प्रतियोगिता से शिक्षक अत्यंत उत्साहित हैं। शिक्षकों का कहना है कि इस आयोजन इस प्रकार की प्रतियोगिता व आयोजन से उनमें एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है और अब दोगुने जोश से अपने- अपने कार्य कर सकेंगे। इस सम्मान से उनकी सामाजिक जिम्मेदारियां और भी बढ़ गई हैं।
ज्ञातव्य है कि इस वर्ष SCERT (देहरादून ) के तत्वाधान मे ब्लॉक स्तर, जनपद स्तर, मण्डल स्तर और फिर राज्य स्तर पर इन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था और इन विभिन्न प्रतियोगिताओं में गढ़वाल मण्डल की कई शिक्षक - शिक्षिकाएं राज्य स्तर पर भी प्रथम स्थान पर रहे।
अपर शिक्षा निदेशक महोदय माध्यमिक (गढ़वाल मण्डल ) श्री महावीर सिंह बिष्ट जी एवं का मण्डल स्तर पर की गई इस नई एवं बेहतरीन पहल हेतु हार्दिक धन्यवाद 🙏🙏साधुवाद। साथ ही उन सभी शिक्षक साथियों का भी आभार एवं धन्यवाद जिनकी इस कार्यक्रम के आयोजन मे महत्वपूर्ण भूमिका रही। 🙏🙏
रिपोर्ट -- संदीप रावत
प्रवक्ता (रसायन विज्ञान )
रा.इ.कॉ. धद्दी घंडियाल, बडियारगढ़
(टिहरी गढ़वाल)