' ऐगेनि नेता ' ©संदीप रावत, श्रीनगर गढ़वाल।
य रचना वर्ष -2013 मा प्रकाशित पुस्तक 'एक लपाग' बटि च।
(नोट - भारै! य बि सै बात च कि सब्या नेता इन नि होंदा।)
मेरी प्रकाशित पुस्तकें :-
Monday, January 24, 2022
Saturday, January 8, 2022
श्रीनगर गढ़वाल में 'लॉयन्स इंटरनेशनल क्लब 'का प्रथम अधिष्ठापन समारोह एवं सम्मान समारोह आयोजित--संदीप रावत
श्रीनगर गढ़वाल में 'लॉयन्स इंटरनेशनल क्लब 'का प्रथम अधिष्ठापन समारोह एवं सम्मान समारोह आयोजित...
श्रीनगर गढ़वाल - 08 जनवरी को नगर निगम सभागार श्रीनगर गढ़वाल में लॉयन्स क्लब,श्रीनगर गढ़वाल ( लॉयन्स इंटरनेशनल क्लब )का गरिमामयी प्रथम अधिष्ठापन समारोह सम्पन्न हुआ। कई नए सदस्यों ने इसकी सदस्यता ली। इस अवसर पर मुख्य वक्ता LEO Lion Dr. Gaurav Garg District Governor, Lion Rajneesh Goel, Lion Bhajanpreet Singh Sabharwal, Shri Vinod Bahuguna के सभी सदस्यों को बधाई देते हुवे क्लब के सभी सदस्यों को अग्रिम भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की। समारोह के मुख्य वक्ता LEO Lion Dr. Gaurav Garg (District governor )थे।
उत्तराखंड के सम्पूर्ण पहाड़ी क्षेत्र में श्रीनगर गढ़वाल में लॉयन्स इंटरनेशनल क्लब की गत वर्ष सितंबर में पहली शाखा खुली एवं श्रीनगर के सम्भ्रान्त व्यक्ति इसके सदस्य हैं। इतने कम समय में श्रीनगर लायंस क्लब कई बैहतर सामाजिक कार्य कर चुका है। लॉयन्स क्लब (श्रीनगर गढ़वाल)के अध्यक्ष श्री राजीव कुमार विश्नोई, उपाध्यक्ष श्री जितेन्द्र धिरवान ,सचिव श्री वासुदेव कंडारी एवं कोषाध्यक्ष श्री प्रमोद उनियाल हैं।लॉयन्स इंटरनेशनल क्लब की वर्तमान में 210 देशों में शाखाएं हैं, और समाज सेवा में यह अग्रणीय भूमिका में है। लॉयन्स इंटरनेशनल क्लब का आदर्श वाक्य है 'WE SERVE ' बेहद प्रेरित और प्रभावित करने वाला है।
कार्यक्रम में श्रीनगर गढ़वाल के समाज सेवियों, शिक्षकों एवं साहित्यकारों, खेल प्रतिभाओं -श्री नीरज नैथानी, श्रीमती संगीता फरासी, संदीप रावत, श्री देवेंद्र उनियाल, श्री शिव सिंह नेगी, आर्यन कंडारी, टीम श्रीनगर कनेक्ट आदि को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मीडिया के साथ श्रीनगर के गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस समरोह का सफल संचालन श्रीमती शैलेश विश्नोई ने किया।
संदीप रावत, श्रीनगर गढ़वाल।
Sunday, January 2, 2022
श्रीनगर गढ़वाल में 'उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी सम्मान समारोह 'का आयोजन ©संदीप रावत, आखर
'उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी सम्मान समारोह '
श्रीनगर गढ़वाल -
दिनाँक 02 जनवरी 2022 को छात्र नेता एवं उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी स्व.अनिल काला जी की पुण्य तिथि पर शगुन होटल (अंजलि मेडिकल स्टोर ) में श्री प्रभाकर बाबुलकर जी द्वारा 'उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी सम्मान समारोह ' का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्व.अनिल काला जी के साथ राज्य आंदोलनकारी, छात्र नेता एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य स्व. रणजीत सिंह भंडारी जी को पुष्पांजलि एवं श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर श्रीमती उमा घिल्डियाल जी, श्री धीरेन्द्र घिल्डियाल जी, श्रीमती गंगा असनोड़ा जी, श्री सुधीर उनियाल जी आदि के साथ मंचासीन अतिथियों ने विचार व्यक्त किए। वक्ताओं ने राज्य आंदोलनकारी स्व.अनिल काला जी एवं स्व. रणजीत सिंह भंडारी जी के समाज एवं राज्य हेतु दिए गए अवदान पर अपने विचार रखे।
इस सम्मान समारोह में श्रीनगर के व्यापार संघ अध्यक्ष श्री दिनेश असवाल जी मुख्य अथिति के रूप में थे।श्री कृष्णनान्द मैठाणी जी,स्व.अनिल काला जी की धर्मपत्नी श्रीमती अनीता काला जी , स्व. रणजीत सिंह भंडारी जी के बड़े भाई श्री मनवर सिंह भंडारी जी,राज्य आंदोलनकारी श्री मदन मोहन नौटियाल जी एवं श्री मुकेश काला जी आदि को सम्मानित किया गया। संचालन श्री प्रभाकर बाबुलकर जी ने किया।
वाकई यह एक बहुत ही अच्छी पहल है कि - जिन्होंने समाज एवं राज्य हेतु अपना योगदान दिया, उनको आज याद किया जा रहा है एवं उनकी स्मृति में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। विपरीत परिस्थितियों में भी संघर्ष करने वाले ऐसे व्यक्तित्वों को याद किया जाना बहुत आवश्यक है।
कार्यक्रम अर्थपूर्ण एवं गरिमामयी रहा ।कार्यक्रम में मंचसीन अतिथियों एवं वक्ताओं के साथ श्रीमती कुसुम चमोली जी,आखर से श्रीमती अंजना घिल्डियाल जी एवं संदीप रावत, भागीरथी कला संगम से मुकेश नौटियाल जी एवं मदन गडोई, श्री सुधाकर बाबुलकर जी, एडवोकेट एवं पत्रकार श्री सुधीर उनियाल जी, श्री सुनील सिलस्वाल जी, स्व. अनिल काला जी एवं स्व. रणजीत सिंह भंडारी के पारिवारिक सदस्यों के साथ कई अन्य गणमान्य एवं मीडिया से जुड़े लोग उपस्थित थे।
संदीप रावत
अध्यक्ष-आखर चैरिटेबल ट्रस्ट
श्रीनगर गढ़वाल।
Subscribe to:
Posts (Atom)