श्रीनगर गढ़वाल-
"नगर निगम कार्यालय परिसर स्थित पुस्तकालय का नाम 'डॉ0 गोविन्द चातक जी ' के नाम पर हो "
श्रीनगर गढ़वाल में आखर चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा माननीय उप जिलाधिकारी एवं नगर निगम श्रीनगर गढ़वाल के माननीय प्रशासक श्री अजयवीर सिंह जी को नगर निगम कार्यालय परिसर स्थित पुस्तकालय का नाम उत्तराखण्ड की दिवंगत विभूति, गढ़वाली लोक साहित्य को पहली बार संकलित एवं प्रकाशित करने वाले श्रीनगर क्षेत्र के मूर्धन्य लोक साहित्यकार 'डॉ0 गोविन्द चातक जी ' के नाम पर रखने सम्बंधी ज्ञापन दिया गया । आखर ट्रस्ट द्वारा ज्ञापन के साथ इस सम्बंधित पहले के प्रयासों के कागज -पत्र यानि प्रमाण भी दिये गए।
नगर निगम भवन में मौजूद पुस्तकालय का नाम डॉ. गोविन्द चातक जी के नाम पर रखने की बात बात 'आखर' लगभग पिछले पांच साल से कर रहा h
है। नगर निगम प्रशासक एवं माननीय उप जिलाधिकारी जी ने कहा कि - 'इस दिशा में वह अपनी ओर से सकारात्मक प्रयास करेंगे ।'
पहले भी नगर पालिका परिषद बोर्ड ,श्रीनगर गढ़वाल की 27 दिसम्बर 2017 वाली बैठक में आखर के प्रयासों से यह प्रस्ताव पारित हुआ था कि - नगर पालिका परिषद कार्यालय स्थित पुस्तकालय का नाम श्रीक्षेत्र के डॉ0 गोविन्द चातक जी के नाम पर होगा एवं इसे भव्य रूप दिया जाएगा । ' परन्तु बोर्ड का यह प्रस्ताव मूर्त रूप नहीं ले पाया ।आखर 'इस दिशा में बहुत पहले से सतत प्रयासरत है । नगर पालिका परिषद (श्रीनगर )कि वर्तमान माननीय अध्यक्षा जी को भी इस सम्बंधित ज्ञापन 'आखर ' की ओर से दिया गया था।
नगर प्रशासक एवं उपजिलाधिकारी महोदय जी को ज्ञापन देने वालों में आखर चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक संदीप रावत,ट्रस्टी राहुल बिष्ट एवं दीवान सिंह मेवाड़, मुख्य ट्रस्टी लक्ष्मी रावत,ट्रस्ट की कोषाध्यक्ष रेखा चमोली शामिल थे ।
संदीप रावत
संस्थापक /अध्यक्ष-आखर ट्रस्ट
श्रीनगर गढ़वाल।
No comments:
Post a Comment